Vision Live/Noida
यातायात माह का समापन समारोह किया गया। रोटरी क्लब ग्रेटर नोएडा के पूर्व अध्यक्ष मुकुल गोयल ने बताया रोटरी क्लब ग्रेटर नोएडा व ट्रैफिक पुलिस के द्वारा नवंबर यातायात माह का समापन समारोह कार्यक्रम दिनाक 30 नवंबर 2023 दिन गुरुवार को दोपहर 2 बजे से यातायात पुलिस ऑफिस सेक्टर 14 ए नोएडा में रखा गया।
डीसीपी ट्रैफिक अनिल यादव जी द्वारा समय समय पर सामाजिक कार्य करने के लिए रोटरी क्लब ग्रेटर नोएडा को सम्मानित किया गया।ट्रैफिक पुलिस द्वारा यातायात माह में लगभग 2.5 लाख वाहनो पर कार्यवाही की गयी व प्रोग्राम में नुक्कड़ नाटक के माध्यम से ट्रैफिक संबंधित सभी जानकारी दी गयी।
कार्यक्रम में क्लब अध्यक्ष कपिल शर्मा , मुकुल गोयल , मनोज गोयल (ऐक्टिव ट्रांसपोर्ट कंपनी) , सचिन गर्ग ( श्री राम ट्रांसपोर्ट), विनय गुप्ता , विकास गर्ग , ट्रैफिक विभाग से श्री श्यामजीत प्रमला (एसीपीट्रैफिक), राम सिंह (टीआई), चंद्रप्रकाश सिंह, जयेन्द्र कुमार गंगवार, राकेश कुमार, विजय चौधरी , आदि उपस्थित रहे।