BRAKING NEWS

6/recent/ticker-posts


 

मिहिर भोज इण्टर कालिज दादरी में वार्षिकोत्सव समारोह मनाया गया


Vision Live/Dadri 
मिहिर भोज इण्टर कालिज दादरी में  वार्षिकोत्सव समारोह भव्य रूप में बड़े हर्षोलास के साथ मनाया गया। समारोह के मुख्य अतिथि अशोक कटारिया, एम.एल.सी.व पूर्व मंत्री उत्तर प्रदेश  नरेन्द्र सिंह भाटी द्वारा अपनी विधायक निधि से ग्यारह लाख रुपये विकास कार्यों हेतु देने की घोषणा करते हुए कहा कि समाज के हित में इस प्रकार के कार्यक्रम होते रहने चाहिए जिससे छात्रो को शिक्षा हेतु सभी संशाधन उपलब्ध कराए जा सके तथा का सर्वगीण विकास विकास हो सके तथा समारोह के सफल आयोजन हेतु विद्यालय प्रबंध समिति की सराहना व धन्यवाद दिया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए नरेन्द्र सिंह भाटी एम.एल.सी.व पूर्व मंत्री उत्तर प्रदेश सरकार ने भी पाँच लाख दानस्वरूप दिये और उनसे प्रेरित होकर होकर समाज व क्षेत्र के सम्मानित दानदाताओ के द्वारा भी लगभग करोड़ रुपये दान देने की घोषणा की गयी। कुछ दानवीरो ने मोके पर ही नगद व चेक द्वारा धनराशि प्रदान कर दी । इस पर नरेन्द्र सिंह भाटी के द्वारा अपने सम्बोधन में दानदाताओ का धन्यवाद करते हुए कहा कि समाज व क्षेत्र में अच्छे कार्यों करने के लिए लोग बढ़ -चढ़कर दान देते है और हमसे भी कहते है कि किसी अच्छे कार्य हेतु हम भी दान देने हेतु इच्छुक है ।  श्रीचंद शर्मा एम.एल.सी.के द्वारा भी अपनी निधि से पाँच लाख रुपये दिये गये। समारोह में दादरी विधायक  तेजपाल नागर ,पूर्व विधायक  समीर भाटी ,ज़िलापंचायत अध्यक्ष अमित चोधरी, के.पी.कसाना, मुकेश भाटी(ठेकेदार), सविन्द्र भाटी , सतीश भाटी, हरवीर मावी, पंकज रोसा, संजय भैया (चेयरमैन), जगवीर सिंह,तथा विद्यालय की प्रबंध समिति के अध्यक्ष एड.चरनजीत नागर, प्रबंधक राजेश प्रधान ,एड.सुशील भाटी(कोषाध्यक्ष),उपाध्यक्ष कुलदीप प्रधान , उपबंधक संजय भाटी,रामे प्रधान ,बिजेंद्र भाटी उर्फ़ मंत्री,ब्रहमपाल नागर,महेश भाटी,मनीष भाटी बी.डी.सी. सुमित बेसौया और समाजसेवी सुखबीर सिंह आर्य आदि अतिथिगण उपस्थित रहे।