BRAKING NEWS

6/recent/ticker-posts


 

24 घंटे में छठ घाटों की सफाई न हुई, तो होगी कार्रवाई



ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण ने संबंधित कांट्रैक्टरों को दी चेतावनी 

Vision Live/Greater Noida 
ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण ने छठ महापर्व को देखते हुए ग्रेटर नोएडा में बने सभी घाटों की सफाई 24 घंटे में करने के लिए कांट्रैक्टरों को निर्देश दिए हैं।  ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के सीईओ एनजी रवि कुमार के निर्देश पर स्वास्थ्य विभाग ने ठेकेदारों को छठ घाटों की सफाई तत्काल करने के निर्देश दिए हैं। लापरवाही करने पर कठोर कार्रवाई की चेतावनी दी है। कुलेसरा इंडियन पुल के पास, जलपुरा तालाब के पास, जलपुरा में विद्यापति नगर कॉलोनी के सी ब्लॉक में मंदिर के समीप, जलपुरा गोशाला स्थित दुर्गा मंदिर के समीप, जलपुरा श्मशान घाट के सामने प्ले ग्राउंड पर घाट समेत कई जगहों पर घाट बनाए गए हैं। सभी घाटों की सफाई 24 घंटे में करने के निर्देश ठेकेदारों को दिए गए हैं। छठ महापर्व शुक्रवार 17 नवंबर को नहाय-खाय से शुरू होगा। इसके बाद शनिवार 18 नवंबर को खरना, रविवार  19 नवंबर को डूबते हुए सूर्य को अर्घ्य और सोमवार सुबह उगते हुए सूर्य को अर्घ्य दिया जाएगा।