Vision Live/Greater Noida
भारतीय किसान यूनियन के सातवें दिन रविवार को धरने की अध्यक्षता महराज सिंह नागर एवं संचालन सुनील प्रधान एवं योगेश भाटी ने किया। ई रिक्शा संगठन ने आज भारतीय किसान यूनियन के धरने में समर्थन दिया। ई-रिक्शा चालकों ने आश्वासन दिया कि जब भी कभी भारतीय किसान यूनियन को हमारी जरूरत होगी, हम सब आपके साथ रहेंगे। 21 अक्टूबर को होने वाली महापंचायत के लिए पूरे गौतमबुद्धनगर के ई रिक्शा वालों की हड़ताल रहेगी और किसानों के मसीहा चौधरी राकेश टिकैत महापंचायत को संबोधित करेंगे। योगेश भाटी ने कहा कि पिछले काफी समय से किसान धरने पर बैठे हैं ।10% प्लॉट और 64% मुआवजे की मांग है, प्राधिकरण देना नहीं चाहता। मीडिया प्रभारी सुनीत प्रधान ने बताया कि ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण में मीटिंग रखी गई थी ,लेकिन सभी विभागों के अधिकारी ने होने के कारण किसानों ने मीटिंग का बहिष्कार कर दिया । किसानों के लिए गौतमबुद्धनगर के सभी हॉस्पिटलों में ओपीडी फ्री हो और गौतमबुद्धनगर के सभी स्कूलों में 30% का कोटा किसानो के बच्चों का होना चाहिए। जब तक किसानों की समस्याओं का समाधान नहीं होगा, तब तक धरना जारी रहेगा।