BRAKING NEWS

6/recent/ticker-posts


 

अचानक ही,छात्र की तबीयत खराब हो गई

Vision Live/Greater Noida 
 समाचार पत्रों में प्रकाशित समाचार के माध्यम से वह विद्यालय स्टाफ की सूचना से प्राप्त जानकारी के अनुसार प्रबंध समिति  मिहिर भोज इंटर कॉलेज दादरी गौतम बुध नगर की एक आपात बैठक दिनांक 26.10.2023 को हुई कथित घटना के विषय में जांच अधिकारी के साथ प्रकरण की जांच हेतु आहूत की गई। दिनांक 26.10.2023 को घटित कथित घटना की जांच हेतु विद्यालय प्रबंध समिति के द्वारा संबंधित कक्षा में तत्तसमय पढ़ रहे अध्यापक महोदय वह उपस्थित छात्रों से जानकारी ली गई व छात्रों की सुरक्षा के दृष्टिगत लगे सीसीटीवी कैमरा की वीडियो रिकॉर्डिंग भी देखी गई। अध्यापक महोदय व छात्रों द्वारा बताया गया कि उक्त छात्र कक्षा में जब पढ़ाई कर रहा था, अचानक ही छात्र की तबीयत खराब हो गई तथा सीसीटीवी कैमरा की रिकॉर्डिंग की जांचों प्रांत इस तथ्य की पुष्टि हुई कि किसी भी अध्यापक महोदय द्वारा उक्त छात्र से कोई  अभद्रता/पिटाई नहीं की गई। छात्र की तबीयत कक्षा में पढ़ते हुए अचानक खराब हुई थी। जिस पर तत्सम में ही विद्यालय स्टाफ के द्वारा छात्र को सरकारी अस्पताल दादरी ले जाया गया। छात्र के स्वास्थ्य परीक्षण के उपरांत चिकित्सक महोदय द्वारा अवगत कराया गया की छात्रा सही है। उसके उपरांत छात्र के घर सूचना देकर छात्रा को उसकी माता के साथ भेज दिया गया। बैठक में विद्यालय की मूल समिति गुर्जर विद्यसभा के अध्यक्ष  राम चरण नगर, प्रबंध समिति के अध्यक्ष एडवोकेट चरणजीत नागर, प्रबंधक  राजेश प्रधान,  उप प्रबंधक  संजय भाटी, कोषाध्यक्ष अध्यक्ष एडवोकेट सुशील भाटी, सदस्य विजेंद्र सिंह मंत्री, महेश भाटी नेताजी,  मनीष भाटी बीडीसी,  सुमित वैसोया व प्रधानाचार्य  मिलाप सिंह उपस्थित रहे।