BRAKING NEWS

6/recent/ticker-posts


 

मदर्सलैप प्ले स्कूल की शिक्षिकाओं ने किया रामायण नाटिका का मंचन

Vision Live/Greater Noida 
  छात्रों के अदंर मूल्यों और संस्कारों को विकसित करने के लिए और उन्हे अपनी संस्कृति का परिचय प्रदान करने वसुंधरा सेक्टर 2बी स्थित मदर्सलैप प्ले स्कूल की शिक्षिकाओं द्वारा रामायण का मंचन किया गया और उन्हे जीवन में रामायण के महत्व की जानकारी प्रदान की गई।
मदरर्सलैप प्ले स्कूल की प्रधानाचार्या श्रीमती कुसुमलता चौधरी ने जानकारी देते हुए कहा कि छात्रों को रामायण के जीवन मूल्य शिक्षाओं की जानकारी प्रदान करने के शिक्षिकाओं द्वारा रामायण का मंचन हमारे विद्यालय में किया गया। छात्रों के ज्ञान को बढ़ाने और व्यक्ति के चरित्र, धर्म, मित्रता एवं प्रेम के महत्व को बताते हुए पात्रों ने राम सीता का वनवास गमन, हनुमान मिलन, सीता हरण, राम रावण युदध और राम सीता की आयोध्या वापसी आदि का मंचन किया जिसका छात्रो ंद्वारा आनंद लिया गया। श्रीमती कुसुमलता चौधरी ने कहा कि किसी भी राष्ट्र का विकास उसके छात्रों के सर्वागीण विकास में ही संभव ही और यह बिना अपनी संस्कृति एव मूल्यों से जुड़े संभव नही है इसी क्रम मे हम छात्रो को आधुनिक तकनीक के साथ्र मूल्यों पर आधारित शिक्षा प्रदान करते है। इस रामायण नाटिका के मंचन में श्रीमती सीमा गुसाई ने हनुमान, मालविना हाजरा ने राम, श्रीमती रंजना पंडित ने सीता, श्रीमती शिल्पी दुबे ने लक्ष्मण और श्रीमती तनुजा बिष्ट ने रावण की भूमिका अदा की।