Vision Live/Dankaur
विवेकानन्द विद्यापीठ स्कूल दनकौर में रामनवमी और दशहरा पर्व के उपलक्ष्य में क्लॉस नर्सरी से क्लॉस 4th तक फैंसी ड्रेस प्रतियोगिता और क्लॉस 5th से क्लॉस 10th तक ड्रॉइंग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत स्कूल के प्रबंधक दिनेश्वर दयाल ने मां सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्ज्वलित कर की। फैंसी ड्रेस प्रतियोगिता में कोई बच्चा राम बन कर आया कोई सीता माता का रूप धारण कर आया। स्कूल के बच्चों ने सभी का मन मोह लिया। ड्रॉइंग क्लॉस 5th से क्लॉस 10th तक ड्रॉइंग प्रतियोगिता में सभी बच्चों ने भाग लिया इस प्रतियोगिता में क्लॉस 5th और क्लॉस 6th के बच्चों को भगवान राम और माता सीता, क्लॉस 7th और क्लॉस 8th के बच्चों को लंका दहन, और क्लॉस 9th, 10th को वनवासी की फोटो बनाने के लिए दी गई। सभी बच्चों की परफॉर्मेंस बहुत सुंदर रही तथा सभी बच्चों को पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया। स्कूल के प्रवंधक दिनेश्वर दयाल ने अपने उद्बोधन में नवरात्रि और भगवान राम, माता सीता के सम्बन्ध में जानकारी दी। स्कूल की प्रधानाचार्य श्रीमती अंजलि गोविल ने उपस्थित अभिभावकों का आभार व्यक्त किया तथा नवरात्रि, रामनवमी और दशहरा पर्व की बधाई दी।