BRAKING NEWS

6/recent/ticker-posts

Header Add

मांग:---नवरात्रों के दौरान आस्था को लेकर मास की बिक्री पर पूर्ण प्रतिबंध लगना चाहिए

Vision Live/Dankaur 
गौ रक्षा दल जिला अध्यक्ष शिवसेना( उद्धव बाला साहेब ठाकरे) के कार्यकर्ताओं ने एक ज्ञापन दनकौर कोतवाली प्रभारी संजय सिंह के प्रेषित किया। त्रिलोक गुर्जर नवादा गौ रक्षा दल जिला अध्यक्ष ने ज्ञापन में मांग की है कि शनिवार से दिल्ली से आने वाली अखंड ज्योति को लेकर आने वाले श्रद्धालुओं जिनकी संख्या लाखों में होगी,उनकी सुरक्षा व्यवस्था को लेकर और नवरात्रि के पावन समय पर दनकौर नगरी जो  एक पर्यटन स्थल घोषित है और कई मंदिर, जो आस्था के प्रतीक है ,उनमें 9 दिन तक अखंड ज्योति को लेकर श्रद्धालु रहते हैं । नवरात्रों के दौरान उनकी आस्था को लेकर मास की बिक्री पर पूर्ण प्रतिबंध लगना चाहिए।  इस मौके पर दलबीर सिंह नगर अध्यक्ष दनकौर ,गोविंद नगर अध्यक्ष दनकौर युवा, विपिन अमरपुर ,अनुज चचुला, सरवन अवाना, अनुज पहलवान ,विकास राजपुर ,दीपक गुर्जर ,अनिल शर्मा, कालू नागर आदि शिव सैनिक  उपस्थित रहे