Vision Live/Greater Noida
शहर के सेक्टर पाई स्थित रामलीला मैदान में श्री धार्मिक रामलीला का शुभारंभ हो गया। दिल्ली के भाजपा सांसद रमेश विधूड़ी, एमएलसी श्रीचंद शर्मा, जिलाध्यक्ष भाजपा गजेंद्र मावी ने पूजन कर प्रभु श्रीराम के मूर्ति पर माल्यार्पण कर रामलीला का उद्घाटन किया। श्री धार्मिक रामलीला कमेटी के अध्यक्ष आनंद भाटी ने बताया कि पहले दिन श्री धार्मिक रामलीला कमेटी ग्रेटर नोएडा के मुख्य संस्थापक व निर्देशक गोस्वामी सुशील जी महाराज के निर्देशन में राजस्थान के कलाकारों ने शिवलीला का सुंदर मंचन किया। इसमें अर्धनारीश्वर द्वारा असुरों का वध आकर्षक का केंद्र रहा। इस प्रसंग का मंचन देख दर्शक भी रोमांचित हो गए।
इस अवसर पर संस्था के इस अवसर पर संस्था के संस्थापक- एडवोकेट राजकुमार नागर, शेर सिंह भाटी, संरक्षक – हरवीर मावी, सुशील नागर, प० प्रदीप शर्मा, बालकिशन सफीपुर, ममता तिवारी महासचिव, अजय नागर, मीडिया प्रभारी – धीरेन्द्र भाटी, योगेंद्र भाटी, महेश शर्मा, उमेश गौतम, सुनील खारी, रोशनी सिंह, अरुणा शर्मा, गजेन्द्र आदि मौजूद रहे।