विजन लाइव/ ग्रेटर नोएडा
चकबीरमपुर, जेवर- गौतम बुद्ध नगर में मिशन शक्ति कार्यक्रम के अंतर्गत महिला एवं सशक्तिकरण की रैली निकाली गई जिसमें गांव चकबीरमपुर में उच्च प्राथमिक विद्यालय से गांव में प्रभात फेरी निकाली। जिसमें प्रांतीय ऑडिटर जिलामंत्री नरेश कौशिक ने मिशन शक्ति कार्यक्रम के अंतर्गत महिलाओं के अधिकार जैसे मैं भी छू सकती आकाश मौके की है मुझे तलाश,बेटी है स्वर्ग की सीढ़ी वो पढ़ेंगी तभी बढ़ेगी, मिशन शक्ति कार्यक्रम में बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ एवं सरकार द्वारा चलाई जा रही विभिन्न लाभकारी योजनाओं की जानकारी दी गई है। साथ में सुधीर कुमार, पार्वती रानी, नीलेश कुमार, लता रानी, कुसुम लता, माया देवी,नीरज आदि सम्मिलित हुए।