Vision Live/Greater Noida
श्री रामलीला कमेटी, साइट- 4 ,ग्रेटर नोएडा में रामलीला मंचन गणेश वन्दना से प्रारंभ हुआ । अध्यक्ष सरदार मनजीत सिंह ने बताया कि सोमवार के कार्यक्रम के मुख्य अतिथि जेवर विधायक धीरेंद्र सिंह ने दीप प्रज्जलित कर मंचन की शुरुआत की। जेवर विधायक ने कहा कि शहर में अनेकों रामलीला हो रही है ,लेकिन श्री रामलीला कमेटी द्वारा जो व्यवस्था की गई है । बहुत सुन्दर स्टेज बनाया है ,यह सब तारीप के लायक है । संयुक्त महासचिव सौरभ बंसल ने बताया कि लीला मंचन में रावण, कुंभकरण ,विभीषण, ब्रह्मा जी की तपस्या करते हैं। ब्रह्मा जी प्रकट होकर तीनों भाइयों को वरदान देते हैं, उसके पश्चात नारद जी गाना गाते हुए आते हैं और नारद जी हिमगिरी पर्वत पर तपस्या में बैठ जाते हैं। उनकी तपस्या देखकर इंद्र भयभीत हो जाता है । उधर रावण वरदान पाकर धरती पर अत्याचार करने लगता है । ऋषि मुनि राक्षसों के अत्याचार से दुखी होकर भगवान विष्णु को पुकारते हैं और विष्णु भगवान प्रकट होकर उन्हें दर्शन देकर कहते हैं मैं शीघ्र ही धरती पर जन्म लूंगा और तुम्हारे कष्ठ हर लूंगा । कोषाध्यक्ष मनोज गर्ग ने बताया कि आज 17 अक्टूबर की सुन्दर लीला में रावण वेदमती संवाद, विष्णु कौशल्या संवाद, श्री राम जन्म, सीता जन्म, ताड़का वध, सुबाहु वध आदि लीलाओ का मंचन होगा।
इस अवसर पर महासचिव बिजेन्द्र सिंह आर्य, ओमप्रकाश अग्रवाल,विनोद कसाना, कुलदीप शर्मा , मुकेश शर्मा ,हरेन्द्र भाटी ,सुभाष चन्देल ,श्यामवीर भाटी, के के शर्मा ,कमल सिंह आर्य, मुकुल गोयल ,अमित गोयल , मनोज यादव ,अनिल कसाना ,गिरीश जिंदल ,हरीश जिंदल ,विकास आर्य, रिंकू आर्य , राहुल नम्बरदार आदि सदस्यगण उपस्थित रहे।