BRAKING NEWS

6/recent/ticker-posts


 

जी डी गोयंका में सम्पन्न हुआ श्रीकृष्णजन्माष्टमी का कार्यक्रम

 


Vision Live/Greater Noida 

स्वर्ण नगरी स्थित जी डी गोयंका पब्लिक स्कूल में श्रीकृष्णजन्माष्टमी के उपलक्ष्य में सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया और जिसमें छात्रों ने कृष्ण भक्ति के अनेकानेक रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किए। भक्तिरस के गीतों श्रीकृष्ण गोविन्द हरे मुरारे ------ से वातावरण गुंजायमान हो गया। विद्यालय प्रांगण में तालियों की ध्वनि ने आनन्द का समां बाँध दिया। विद्यालय के छात्रों द्वारा श्रीकृष्ण की बाललीला व मटकी फोड़ने का दृश्य निश्चित रुप से अवलोकनीय रहा। छात्रों के द्वारा प्रस्तुत किए गए इस कार्यक्रम ने सबको भावविभोर कर दिया। कार्यक्रम में पधारे स्कॉन ट्रस्ट के श्रीगिरिराज दास प्रभु के नेतृत्व में भक्तगण ने भगवान श्रीकृष्ण के भजन कीर्तन से लोगों को मंत्रमुग्ध कर दिया तथा श्रीमदभगवदगीता के विषय में छात्रों को उपदेशित भी किया। कार्यक्रम में उपस्थित भक्तगण ने कार्यक्रम की भूरि - भूरि प्रशंसा करते हुए कहा कि बच्चों का उत्साह व भक्ति के प्रति प्रेम की भावना सराहनीय है। अंत में विद्यालय की प्रधानाचार्या डा० रेणू सहगल ने श्रीकृष्णजन्माष्टमी व श्रीमदभगवदगीता से संबंधित तथ्यों को बताया तथा छात्रों का उत्साहवर्धन करते हुए कार्यक्रम के समापन की घोषणा कर सभी को श्रीकृष्णजन्माष्टमी की शुभकामनाएं दीं।