विजन लाइव / ग्रेटर नोएडा
किसान इंटर कॉलेज पारसौल गौतम बुध नगर के प्रांगण में शिक्षक दिवस एवं सामुदायिक सहभागिता दिवस मनाया गया । इस अवसर पर कार्यवाहक प्रधानाचार्य यशपाल सिंह ने कालेज समिति के अध्यक्ष विजेंद्र कुमार जी एवं सभी शिक्षक गणों को सम्मानित किया गया। इस अवसर पर माध्यमिक शिक्षक संघ के नेता स्वर्गीय पंचानन राय की पुण्यतिथि पर शिक्षकों के प्रति उनके द्वारा किए गए कार्यों को याद किया गया एवं समस्त कॉलेज स्टाफ ने भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की। अपने संबोधन में प्रधानाचार्य यशपाल सिंह ने छात्र-छात्राओं को शिक्षकों के प्रति सदैव सम्मान रखने के लिए वचनबद्ध किया एवं बताया कि शिक्षकों के बिना एक अच्छे विकसित राष्ट्र की कल्पना भी नहीं की जा सकती। शिक्षक ही हमारे समाज के मूल निर्माता होते हैं। महान शिक्षावाद डॉक्टर सर्वपल्ली राधाकृष्णन जी के जन्म दिवस के उपलक्ष्य में शिक्षक दिवस पर उनके समाज एवं राष्ट्र के प्रति योगदान को याद किया गया । कालेज समिति के अध्यक्ष विजेंद्र कुमार, संजीव कुमार, राहुल त्रिपाठी , अजय कुमार सहायक अध्यापक एवं छात्र-छात्राओं ने भी अपने विचार रखे।