विजन लाइव/ ग्रेटर नोएडा
बैठक मे नए सदस्य को जोड़ा गया और ब्रह्म कीर्ति रक्षक दल के जिला अध्यक्ष वृजानन्द पंडित ने संगठन के कार्यों से अवगत कराते हुए संस्कार अपनाओ संस्कृति बचाओ अभियान बारे मे बताया साथ सभी विप्र बंधुओ से संगठन में जुड़ने के आग्रह भी किया और नए सदस्यों का स्वागत,अभिनंदन, किया
बैठक में मानिक चंद शर्मा, बालेंद्र मिश्रा, आचार्या मिश्रा, सुनील शर्मा, राहुल शर्मा, मंजीत (बॉबी) शर्मा, प्रेदीप शर्मा आदि लोग उपस्थित रहे सूरजपुर नगर अध्यक्ष पं.प्रेमवीर शर्मा ने सभी का आभार व्यक्त किया।