BRAKING NEWS

6/recent/ticker-posts


 

बीआरसी दनकौर के प्रांगण में उत्तर प्रदेशीय जूनियर हाई स्कूल (पूर्व माध्यमिक ) शिक्षक संघ जनपद गौतम बुद्ध नगर कार्यकारिणी की बैठक हुई।

बैठक की अध्यक्षता जिलाध्यक्ष निरंजन सिंह नागर ने की। बैठक का संचालन जिला कोषाध्यक्ष सत्यपाल लोहिया ने किया।
विजन लाइव/ ग्रेटर नोएडा
बैठक में प्रदेश अध्यक्ष योगेश त्यागी की अनुमति से जिलाध्यक्ष निरंजन सिंह नागर ने जूनियर हाई स्कूल खानपुर ब्लॉक दनकौर में सहायक अध्यापक के पद पर कार्यरत उमेश राठी को संघ की जिला कार्यकारिणी में जिला उपाध्यक्ष मनोनीत किया है। इस अवसर पर जूनियर हाई स्कूल नवादा ब्लॉक दनकौर में सहायक अध्यापक के पद पर कार्यरत सत्यवीर सिंह नागर को दनकौर ब्लॉक का संयोजक, जूनियर हाई फजायलपुर ब्लॉक दनकौर में प्रधानाध्यापक के पद पर कार्यरत ज्ञानचंद को सह संयोजक, जूनियर हाई स्कूल पीपलका ब्लॉक दनकौर में सहायक अध्यापक के पद पर कार्यरत डॉ रविंद्र नागर को ब्लॉक सह संयोजक एवं जूनियर हाई स्कूल बांजरपुर ब्लॉक दनकौर में सहायक अध्यापक के पद पर कार्यरत जुगेंद्र सिंह को ब्लॉक सह संयोजक के पद पर मनोनीत किया। जिलाध्यक्ष निरंजन सिंह नागर ने सम्बोधित करते हुए सभी नवनियुक्त पदाधिकारियों से शिक्षक हित एवं संघठन को मजबूत बनाने के लिए कार्य करने की अपील की।
बैठक में सदस्यता अभियान पूर्ण करके ब्लॉक स्तरीय चुनाव कराने, जिला कार्यकारिणी में रिक्त पदों पर मनोनयन एवं शिक्षकों की समस्याओं को खंड शिक्षा अधिकारी व जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी को अवगत कराने आदि बिन्दुओ पर चर्चा हुई। बैठक में जिला कोषाध्यक्ष सतपाल लोहिया, दनकौर ब्लॉक के पूर्व ब्लॉक अध्यक्ष संजय भाटी, जिला उपाध्यक्ष कृष्ण शर्मा, राकेश भाटी,राजपाल सिंह, योगेंद्र सिंह, आरती शर्मा, सीमा शर्मा, सरिता यादव, यतेन्द्र नागर, विनीत रावत, शौकत अली, यशपाल नागर, रोहित गोयल, मुनेश शर्मा, पुष्पेन्द्र आदि मौजूद रहें.।