BRAKING NEWS

6/recent/ticker-posts


 

भारतीय जनता पार्टी की एक बैठक बूथ सशक्तिकरण अभियान को लेकर जिला कार्यालय तिलपता गोलचक्कर पर आयोजित

Vision Live/Greater Noida 
भारतीय जनता पार्टी की एक बैठक बूथ सशक्तिकरण अभियान को लेकर जिला कार्यालय तिलपता गोलचक्कर पर आयोजित की गयी,  जिसमें मुख्य वक्ता प्रदेश उपाध्यक्ष/ एमo एलo सीo/ जिला प्रभारी सत्यपाल सिंह सैनी रहे। जबकि बैठक की अध्यक्षता जिला अध्यक्ष गजेन्द्र मावी ने की। बैठक का संचालन जिला महामंत्री योगेश चौधरी ने किया । बैठक को संबोधित करते हुए एमo एलo सीo/ जिला प्रभारी सत्यपाल सिंह सैनी ने कहा किं सभी कार्यकर्ता बूथ सशक्तिकरण के लिये बूथ कमेटी बनाने के कार्य को पूरा करें और पार्टी की रीति नीति सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं को जनता तक पहुँचाने के कार्य में लगें ,बूथ जीता चुनाव जीता बूथ जीतने के  लिये हर घर सम्पर्क करें।  बैठक को जिला अध्यक्ष  गजेन्द्र मावी ने संबोधित करते हुए कहा किं हमे 2024 लोकसभा चुनाव ऐतिहासिक वोटो से जीतना है, उसके लिये बूथ को मज़बूत करने के लिये बूथ पर जाकर बैठके करें । इस अवसर पर मुख्य रूप से जिला महामंत्री दीपक भारद्वाज, मनोज गर्ग ,धर्मेन्द्र कोरी ,योगेश चौधरी, ब्लॉक प्रमुख बिजेंद्र,  सेवाननद शर्मा, सुनील भाटी, मीडिया प्रभारी कर्मवीर आर्य और पंकज रावल ,सोहित पंडित, सत्यपाल शर्मा, पवन रावल ,सरफ़राज़ अली, इंदरजीत टाइगर, धर्मेन्द्र भाटी, विकास चौधरी ,अमित पंडित, अनिता गौतम, सचिन शर्मा, गुरुदेव भाटी, मंडल अध्यक्ष महेश शर्मा, सोमेश गुप्ता ,सतीश गुलीया ,मनोज भाटी ,रवि भदोरिया, जगदीप नागर, राज नागर ,सुनील खारी आदि कार्यकर्ता उपस्थित रहे।