BRAKING NEWS

6/recent/ticker-posts


 

रोटरी क्लब ग्रेटर नोएडा ने लगाया वॉटर कूलर

विजन लाइव/ ग्रेटर नोएडा
क्लब सदस्य उदित गोयल ने बताया रोटरी क्लब ग्रेटर नोएडा द्वारा रोo मनोज गोयल के सहयोग से अपने पिताजी स्व: हरसरण दास जी की पुण्यतिथि पर एक वॉटर कूलर 29-9-23 दिन शुक्रवार को मिहिरभोज बालिका इण्टर कॉलेज दादरी में लगाया गया। वॉटर कूलर का अनावरण मुख्य अतिथि तेजपाल नागर (विधायक दादरी ) व प्रियतोष गुप्ता (डिस्ट्रिक्ट गवर्नर ) द्वारा किया गया। कॉलेज में लगभग 1400 छात्राए शिक्षा प्राप्त करती हे। छत्राओ को स्वच्छ व ठंडा जल पीने के लिए कॉलेज में 3 वॉटर कूलर लगाए गये । प्रबन्ध समिति द्वारा क्लब के सभी सदस्यों का माला व अंग वस्त्र पहनाकर धन्यवाद व्यक्त किया गया। क्लब की ओर से क्लब अध्यक्ष कपिल शर्मा , कपिल गुप्ता, मुकुल गोयल , विनय गुप्ता, मनोज गोयल, शुभम सिंघल, अशोक अग्रवाल, उदित गोयल, राकेश शर्मा, अशोक सेमवाल आदि सदस्य उपस्थित रहे। 
कॉलेज से सतीश नंबरदार ,पीतांबर शर्मा ,आज़ाद प्रधान , ईश्वर भाटी, दिनेश भाटी , एस के शर्मा , अमित खारी, हाकम सिंह , जीतू भाटी , मनोज नागर , तरुण नागर , यशवीर नागर आदि उपस्थित रहे।