Vision Live/Greater Noida
ग्रेटर नोएडा क्षेत्र के गांव तिलपता स्थित सरकारी हॉस्पिटल में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के एजेंडा आयुष्मान कार्ड का उद्घाटन प्रमुख समाजसेवी सुखबीर सिंह आर्य व भाजपा के जिला उपाध्यक्ष सुनील भाटी ने अपने कर कमल के द्वारा किया। इससे गांव के गरीबों को बहुत लाभ होगा और फ्री में दवाई मिलेगी। इस मौके पर समस्त स्टाफ डॉक्टर पूजा व अन्य स्टाफ मौजूद था और आशा वर्कर और आंगनवाड़ी कर्मी भी मौजूद थी। मुख्य अतिथि के तौर पर प्रमुख समाजसेवी सुखवीर आर्य ने कहा कि हमारे गांव के लिए बहुत बड़ी उपलब्धि है ,जिससे गरीबों को स्वास्थ्य संबंधी दवा फ्री मिल सकेंगे और समय-समय पर यहां आकर के चेकअप जा सकेंगे।