BRAKING NEWS

6/recent/ticker-posts

Header Add

भाजपा जिलामंत्री पंडित सत्यपाल शर्मा के आवास पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का जन्म दिन केक काटकर मनाया गया

Vision Live/Greater Noida 
भारतीय जनता पार्टी जनपद गौतमबुद्धनगर के जिलामंत्री पंडित सत्यपाल शर्मा के आवास पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी  का जन्म दिन केक काटकर मनाया गया। इस मौके पर जिला मंत्री सतपाल शर्मा एडवोकेट ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भारत विश्व में नेतृत्व करने के लिए पूरी तरह से तैयार है। चंद्रयान-3  की सफलता और भारत में G-20 की सफल मेजबानी इस बात के खुले उदाहरण है। उन्होंने कहा कि केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार प्रत्येक वर्ग के हितों को लेकर कार्य कर रही है जिससे प्रत्येक वर्ग के लोगों का सर्वांगीण विकास भी हो रहा है। वर्ष 2024 के लोकसभा चुनाव में एक बार फिर देश की जनता तीसरी बार देश में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में ऐतिहासिक जीत देने जा रही है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के इस जन्मदिन को सेवा पखवाड़े के रूप में मनाया जा रहा है। इस मौके शिवकिशोर सिंह ,बृजमोहन सिंह ,अर्जुन राणा,  निशांत राठौर ,विनीत कुमार ,सोनू सिंह, नितिन शर्मा एडवोकेट, लक्की राजपूत आदि कार्यकर्ता मौके पर मौजूद रहे।