मौहम्मद इल्यास- "दनकौरी" / यीडा सिटी
मोटो जीपी इंटरनेशनल बाइक रेस इवेंट की मेजबानी करने के लिए यमुना सिटी पूरी तरह से तैयार है। यमुना प्राधिकरण के आला अफसर शहर को सजाने संवारने के लिए दिन-रात एक किए हुए हैं। सीईओ डॉक्टर अरुण वीर सिंह के निर्देशन में रात्रि में भी यमुना प्राधिकरण के अधिकारी युद्ध स्तर पर तेजी से कार्य को करवा रहे हैं। मोटो जीपी इंटरनेशनल बाइक रेस इवेंट की तैयारियां अंतिम चरण में है। यमुना एक्सप्रेसवे स्थित बीआईसी (बुद्ध इंटरनेशनल सर्किट) में होने वाले मोटो जीपी इंटरनेशनल बाइक रेस इवेंट की तैयारियां अंतिम चरण में हैं। ट्रैक पर पेंट, रंगाई पुताई का काम चल रहा है। यमुना प्राधिकरण के सीईओ डॉ अरुणवीर सिंह के निर्देशन में यमुना प्राधिकरण के G.M ए.के. सिंह रात्रि में खुद कार्य तेजी से करवा रहे है। किसी प्रकार की कोई जोक या कमी ना रह जाए इसी को लेकर रात्रि में खुद सड़कों पर निकले हैं चारों तरफ लाइटिंग सुंदर-सुंदर चल रही है जैसे कोई तिरंगा लहरा रहा हो।
22 सितंबर से 24 सितंबर तक मोटो जीपी इंटरनेशनल बाइक रेस इवेंट चलेगा
यमुना प्राधिकरण के Gm ए.के. सिंह ने कहा कि यमुना प्राधिकरण के सीईओ डॉक्टर अरुण वीर सिंह जी की मंशा अनुसार कार्य करवाया जा रहा है कल शाम तक सारा कार्य खत्म करवा दिया जाएगा।सड़कों पर कहीं भी धूल मिट्टी आपको नजर नहीं आएगी चारों ओर हरियाली ही हरियाली , दीवारों पर पेंटिंग चित्रकार आपको दिखाई देगी । बताते हैं कि जब आप यहां पर आओगे तो यहां का नजारा देखकर आपको ऐसा लगेगा कि हम विदेश में घूम रहे हैं