BRAKING NEWS

6/recent/ticker-posts


 

किसान एकता संघ की महापंचायत को सफल बनाने को लेकर बैठक संपन्न

Vision Live/Raboopura
 किसान एकता संघ की बैठक रबुपूरा कोतवाली के म्याना गांव में   राष्ट्रीय सोरन प्रधान के नेतृत्व में सम्पन्न हुई । बैठक की अध्यक्षता चौधरी बाली सिंह व संचालन प्रदेश अध्यक्ष पंडित प्रमोद शर्मा ने किया । इस दौरान संगठन के जिला अध्यक्ष पप्पे नागर ने बताया  कि15 सितम्बर को सलारपुर अंडर पास के नीचे एक महापंचायत किसान एकता संघ के बैनर तले होगी । उन्होंने  बताया कि 22 सितम्बर को मोटो जीपी बाइक रेस जो फार्मूला वन स्पोर्ट सिटी में होनी है ,उस रेसिंग ट्रैक के लिए दनकौर क्षेत्र के 11 गावों के किसानो जमीन का 2007 मे अधिग्रहण किया गया था, लेकिन अभी तक उसका 64.7 प्रतिशत अतिरिक्त मुआवजा क्षेत्र के किसानों को नहीं दिया गया है, उसके लिए पिछले 10 सालों से किसान आन्दोलन करते आ रहे हैं । कोर्ट के आदेश के बावजूद भी क्षेत्र का किसान मुआवजे से वंचित है। जब तक किसानों को मुआवजा नहीं दिया जाएगा। फार्मूला वन रेसिंग ट्रैक में होने वाले हर आयोजन का हम विरोध करते रहेंगे, चाहे उसके लिए हमें जेल जाना पडे । हम जेल जाने के लिए तैयार है। हम 15 सितम्बर की महापंचायत को सफल बनाने के लेकर हर प्रभावित गांव में जाकर  नुक्कड सभा कर लोगों से पंचायत में आने के अपील करेंगे। इस दौरान संगठन के राष्ट्रीय मीडिया प्रभारी रमेश कसाना ने बताया कि म्याना गांव हुई बैठक में सर्व सम्मति से संगठन का विस्तार भी किया गया जिसमें कृष्ण शर्मा को प्रदेश उपाध्यक्ष पश्चिमी उत्तर प्रदेश,उमेद एडवोकेट को प्रदेश प्रवक्ता व प्रवीन चौधरी को पश्चिमी उत्तर प्रदेश सचिव नियुक्त किया गया। इस मौके पर चौधरी बाली सिंह,सोरन प्रधान,रमेश कसाना,गीता भाटी,मिथलेश भाटी,अरविंद सेक्रेटरी,आशु खान,नीरज कसाना,मास्टर इन्द्रपाल सिंह,ओमबीर समसपुर,त्रिलोक नागर  नागर,अकरम खान,हेमराज बीडीसी,राजवीर ठेकेदार,राजेन्द्र चौहान सहित सैकड़ों लोग उपस्थित रहे।