Vision Live/Dadri
पब्लिक स्कूल ऑनर वेलफेयर एसोसिएशन द्वारा शिक्षक दिवस के उपलक्ष में शिक्षक सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। आयोजन के दौरान करीब 50 स्कूलों के शिक्षकों को उनके शिक्षा के क्षेत्र में किए गए। अच्छे कार्यों को लेकर सम्मानित किया गया। इस दौरान कार्यक्रम में मौजूद क्षेत्रीय विधायक तेजपाल सिंह नगर ने बताया कि संगठन द्वारा प्रत्येक वर्ष शिक्षक सम्मान समारोह का आयोजन किया जाता है। जिससे शिक्षा के क्षेत्र से जुड़े हुए हुए लोगों को का मनोबल बढ़ता है। जिससे वह आने वाले समय में शिक्षा के क्षेत्र में और अधिक अच्छा कार्य करने के लिए प्रेरित होते हैं। उन्होंने संगठन से सेवानिवृत्ति शिक्षकों का भी शिक्षक समारोह के अवसर पर सम्मान करने की बात कही । वहीं शिक्षक विधायक श्री चंद शर्मा ने कहा कि शिक्षक बच्चों का केवल परीक्षा के लिए ही उनका विकास नहीं करता । बल्कि शिक्षक पर छात्रों का सर्वांगीण विकास करने की जिम्मेदारी भी होती है। जिससे छात्रा सामाजिक माहौल में खुद को स्थापित कर सकें।
संस्था के अध्यक्ष अनिल नागर ने बताया कि शिक्षक देश के विकास के स्तंभ है। इसलिए संगठन का मुख्य उद्देश्य का सम्मान करना होता है। इस दौरान सतीश शर्मा, विक्रांत नगर, आरपी शर्मा, ओमेंद्र सिसोदिया, अरविंद शर्मा ,अनूप राठोर, संदीप भाटी, रुचि भाटी, आशा शर्मा, नवीन रावल शिव प्रताप राठी , हीरालाल शर्मा , हरिओम शर्मा, कैलाश चौहान समेत सैकड़ो की संख्या में शिक्षक मौजूद रहे।