Vision Live/Dankaur
भारतीय जनता पार्टी गौतमबुद्ध नगर के कार्यकर्ताओं ने महाभारत कालीन ऐतिहासिक नगरी दनकौर के गुरु द्रोणाचार्य मंदिर प्रांगण मैं पंडित दीनदयाल उपाध्याय की जयंती मनाई, जिसकी अध्यक्षता मंडल अध्यक्ष राजेंद्र भाटी और संचालन राजेंद्र योगी ने किया। इसके मुख्य अतिथि जिला उपाध्यक्ष सत्येंद्र नागर रहे। सभी कार्यकर्ताओं ने उनके चित्र पर पुष्प अर्पित कर जयंती मनाई । जिला उपाध्यक्ष सत्येंद्र नागर ने बताया पण्डित दीनदयाल उपाध्याय राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के चिन्तक और संगठनकर्ता थे। वे भारतीय जनसंघ के अध्यक्ष भी रहे। उन्होंने भारत की सनातन विचारधारा को युगानुकूल रूप में प्रस्तुत करते हुए देश को एकात्म मानववाद नामक विचारधारा दी। वे एक समावेशित विचारधारा के समर्थक थे जो एक मजबूत और सशक्त भारत चाहते थे। राजनीति के अतिरिक्त साहित्य में भी उनकी गहरी अभिरुचि थी। उन्होंने हिंदी और अंग्रेजी भाषाओं में कई लेख लिखे, जो विभिन्न पत्र-पत्रिकाओं में प्रकाशित हुए। इस मौके पर मंडल मीडिया प्रभारी हरीश शर्मा सभासद, हरिदत्त शर्मा सभासद ,नरेंद्र नागर सभासद, पूर्व अध्यक्ष अजय भाटी, अमित नागर ,नवीन पंडित ,दनकौर नगर पंचायत अध्यक्ष पुत्र दीपक सिंह, सुमित नागर ,श्रीपाल प्रजापति ,संजय शर्मा, राहुल पंडित अट्टा ,महेश वर्मा समेत सभी कार्यकर्ता मौजूद रहे।