BRAKING NEWS

6/recent/ticker-posts


 

गौतम बुद्ध विश्वविद्यालय के समाज कार्य विभाग का एनजीओ विजिट कार्यक्रम

Vision Live/Greater Noida 
गौतम बुद्ध विश्वविद्यालय के समाज कार्य विभाग ने अपने छात्रों सोमवार को ‘ओरिएनटेशन विजिट’ कार्यक्रम के तहत एनजीओ C3- Collaborate to Create Change का विजिट किया। इस अवसर पर उनका काम बेहतर तरीके से समझने के लिये प्राथमिक विद्यालय, क्यामपुर का निरीक्षण भी किया। इस मौके पर समाज कार्य विभाग के कोर्स को-ऑर्डिनेटर डॉ० सिद्धारामु के साथ फैकेल्टी मेंबर डॉ० रौनक अहमद, अमन साहू,  रवि भारती और डॉ० राहुल कपूर छात्रों के साथ मौजूद रहे। समाज कार्य विभाग हर साल अपने विभाग के छात्रों को विभिन्न संस्थाओं का ‘विजिट प्रोग्राम’ आयोजित करता है। इस मौके पर प्राथमिक शिक्षा को बेहतर बनाने की ओर प्रयासरत एनजीओ C3- Collaborate to Create Change में विभाग ने विजिट कार्यक्रम का आयोजन किया। इस मौके पर C3 सहयोगी नसरीन और रीता सिंह ने एनजीओ के पूरे काम को टीम के सामने प्रस्तुत किया और तमाम सवालों के जवाब भी दिये। प्राथमिक विद्यालय, क्यामपुर की शिक्षिका ज्योति और श्वेता ने भी टीम के साथ मुलाकात की। इस विजिट प्रोग्राम का मार्गदर्शन स्कूल ऑफ ह्यूमैनिटीज़ एण्ड सोशल सांइसेज़ की डीन प्रोफसर बन्दना पांडेय के द्वारा किया गया। समाज कार्य विभाग के छात्रों की टीम में अभिषेक, सांत्वना, रिद्धि, स्नेहा, स्नेहल, सूरज, वानी, भूमिका, केविन, नवाज़िश, ओलिविया और ताबिश शामिल रहे।