विजन लाइव/ ग्रेटर नोएडा
रोटरी क्लब ग्रीन ग्रेटर नोएडा द्वारा टीचर्स डे के अवसर पर प्राथमिक विद्यालय ग्राम डाढ़ा में शिक्षा प्रदान कर रहे टीचर्स को सम्मानित किया गया तथा छात्र-छात्राओं को अल्पाहार भी प्रदान किया गया।
*उपरोक्त कार्यक्रम में राजीव शर्मा, प्रिंसिपल चंचल शर्मा, सुषमा मिश्रा, सीमा देवी, सुलोचना, रविंद्री शर्मा, मछला, जरीना, ज्ञानेंद्र, दुर्गा शुकला को स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर रो0 प्रीति अग्रवाल, प्रीति राठी, रो0 राहुल शर्मा, रो0 अंकुर गर्ग, रो0 मनोज नागर, रो0 सौरभ बंसल, रो0 अमित राठी, रो0 एमपी सिंह, रो0 ऋषि अग्रवाल, रो0 अतुल जैन उपस्थित रहे।
*रो0 रणजीत सिंह ने अपने जन्म दिवस के उपलक्ष पर बच्चों को मिठाई भी बाँटी गयी।