विजन लाइव/ ग्रेटर नोएडा
भाजपा दादरी देहात मण्डल की मिल्क खटाना गांव मे नवनिवयुक्त जिला अध्यक्ष गजेंद्र मावी का स्वागत हुआ और मण्डल के कार्यकारणी की कामकाजी बैठक हुई जिसमें बूथ सशक्तिकरण पर जोर दिया इस मौके पर नव नियुक्ल जिला अध्यक्ष गजेंद्र मावी ने कहा किं सभी कार्यकर्ता पदाधिकारी बूथ पर बैठकों का आयोजन करें अगर बूथ जीते तो चुनाव जीता हमें ज़िले का प्रत्येक बूथ जीतना है इस मौके पर विजेंद्र परमुख सुनील भाटी मनोज गर्ग मीडिया प्रभारी कर्मवीर आर्य सुनील शर्मा रवि जिंदल संजय भाटी सुंदर बैसोया सुखवीर आर्य मनोज मावी श्रीपाल बरेहला सत्ते प्रधान रमेंद्र भाटी नरेश कौशिक राजकुमार शर्मा जयवीर सुमित बैसोया सनोज बेसोया के द्वारा रागनी गाकर स्वागत अभिनंदन किया गया बैठक में सैकडों पदाधिकारी व कार्यकर्ता उपस्थित रहे।