BRAKING NEWS

6/recent/ticker-posts


 

सम्राट गुर्जर मिहिर भोज जी की जयंती बड़े ही हर्ष उल्लास के साथ मनाई गई

Vision Live/Greater Noida 
चक्रवर्ती सम्राट गुर्जर मिहिर भोज जी की जयंती बड़े ही हर्ष उल्लास के साथ में माता गुर्जरी पन्नाधाय ट्रस्ट के द्वारा दादूपुर गांव की मातृशक्ति के द्वारा जयंती को मनाई गई। इसमें महिलाओं ने माला अर्पण कर कर प्रसाद का वितरण किया । सम्राट मिहिर भोज जी के बाहर बने बॉर्ड पर गांव की बुजुर्ग महिलाओं और युवतियों ने गुर्जर सम्राट मिहिर भोज जी की जयंती को फूल अर्पण करने के बाद खुशी में अपने लोक संगीत का भी आनंद लिया।  माता गुर्जरी पन्ना धाय की अध्यक्ष रेखा गुर्जर ने बताया कि मातृशक्ति के द्वारा इस जयंती को लेकर के बहुत ज्यादा हर्षोल्लास था ,जिसमें गांव की महिलाओं में बाला नागर,दुर्गा नागर, सुनीता, निर्मला ,सुदेश,मुनेश और गांव अन्य महिलाएं भी उपस्थित रही ।