BRAKING NEWS

6/recent/ticker-posts


 

जिम्स ने आयुष्मान भव योजना के तहत जिले की सभी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर विशेषज्ञ कैम्प लगाया

Vision Live/Greater Noida 
राजकीय आयुर्विज्ञान संस्थान, ग्रेटर नोएडा द्वारा दिनाक 17/09/2023 को आयुष्मान भव योजना के अन्तर्गत ग्रेटर नोएडा में सभी 6 सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर विशेषज्ञ कैंप लगाकर लोगों की जॉच की ओर बीमारी के अनुसार उपचार किया। संस्थान से मेडिसिन, सर्जरी, अस्थि रोग, नेत्ररोग आदि विशेषज्ञो ने सभी सामुदायिक केन्द्र पर प्रतिभाग किया।
केंद्र व राज्य सरकार द्वारा आयुष्मान भव योजना की शुरुआत की गई है जिसके अंतर्गत विभिन्न प्रकार की गतिविधियां संचालित की जानी है। योजना के तहत राजकीय आयुर्विज्ञान संस्थान ग्रेटर नोएडा द्वारा भी ग्रेटर नोएडा के बिसरख, दादरी, डाढा, जेवर, भंगेल और बादलपुर सीoचoसीo पर कैम्प लगाकर सैंकड़ों लोगों की जॉच की गई। मौसमी बीमारियो के मरीजों को दवा दी गई और अन्य बीमारी संबंधित मरीजों को अस्पताल में आकर विस्तृत जॉच करवा कर उचित ईलाज कराए जाने के लिए समझाया गया। आयुष्मान योजना के लाभार्थियों के लिए विशेष व्यवस्था सुनिश्चित करते हुए इलाज के लिए पंजीकृत भी किया गया। योजना का शुभारंभ जिले के विशिष्ट जनप्रतिनिधियों एवं संस्थान के निदेशक डाo ब्रिगेo राकेश गुप्ता द्वारा अलग अलग जगहों पर किया गया। कैम्प संचालन का समन्वय व समस्त व्यवस्था मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉo सौरभ श्रीवास्तव, डॉo रम्भा एवं डॉo अनुराग श्रीवास्तव द्वारा की गई। डॉo अनिरुद्ध ने विशेष सहयोग प्रदान किया।