BRAKING NEWS

6/recent/ticker-posts

Header Add

रोटरी क्लब ग्रीन ग्रेटर नोएडा ने लगाया रक्तदान शिविर

Vision Live/Greater Noida 
रोटरी क्लब ग्रीन ग्रेटर नोएडा द्वारा मिंडा कॉरपोरेशन लिमिटेड ग्रेटर नोएडा में रक्तदान शिविर लगाया गया जिसमें 40 बहुमुल्य यूनिट रक्त एकत्र हुआ। रो0 ऋषि अग्रवाल ने बताया कि गौतमबुद्धनगर चेरीटेबिल ब्लड बैंक ग्रेटर नोएडा में रक्त की अत्यंत आवश्यकता थी। जिसे पूरा करने के लिये रो0 हरवीर मावी ने मिंडा कंपनी में संदीप विष्ट से संपर्क कर रक्तदान शिविर लगवाने का अनुरोध किया जिसे सहर्ष स्वीकार कर रक्तदान शिविर आयोजित किया जिसमें कम्पनी के स्टाफ ने बढ़ चढ़ कर रक्त दान किया। शिविर में बहुमूल्य 40 यूनिट रक्त प्राप्त हुआ। क्लब से रो0 मनजीत सिंह, रो0 सौरभ बंसल, रो0 मनोज नागर, रो0 एमपी सिंह, क्लब अध्यक्ष रो0 अतुल जैन, रो0 शैलेश वार्ष्णेय, रो0 रणजीत सिंह, रो0 राहुल शर्मा व रो0 अंकुर गर्ग, मौजूद रहे।