BRAKING NEWS

6/recent/ticker-posts

Header Add

दनकौर नगर पंचायत अध्यक्ष श्रीमती राजवती देवी के प्रतिनिधि व सुपुत्र दीपक सिंह उर्फ दीपक भैया ने श्री कृष्ण लीला का फीता काटकर उद्घाटन किया

Vision Live/Dankaur 
दनकौर में 100 वां वार्षिक श्री कृष्ण जन्मोत्सव मेला शुरू हो गया है। श्री कृष्ण जन्मोत्सव मेला के रात्रि कालीन कार्यक्रमों की श्रृंखला में प्रथम दिन श्री द्रोण नाट्य मंडल पर पूजा अर्चना के बाद विधिवत शुभारंभ किया गया।  दनकौर नगर अध्यक्ष श्रीमती राजवती देवी के प्रतिनिधि व सुपुत्र दीपक सिंह उर्फ दीपक भैया रात्रि कालीन कार्यक्रमों की श्रृंखला में श्री कृष्ण लीला का फीता काटकर उद्घाटन किया। तत्पश्चात द्रोण  नाट्य मंडल के अध्यक्ष मनोज त्यागी और नवीन गोयल ने मुख्य अतिथि नगर पंचायत अध्यक्ष के प्रतिनिधि दीपक सिंह  उर्फ  दीपक भैया का शाॅल ओढ़ा कर स्वागत किया। इसके बाद श्री कृष्ण लीला बड़े पर्दे पर दिखाई गई। उद्घाटन समारोह को संबोधित करते हुए नगर पंचायत अध्यक्ष के प्रतिनिधि दीपक सिंह उर्फ दीपक भैया ने कहा कि दनकौर का यह प्राचीन ऐतिहासिक श्री कृष्ण जन्मोत्सव मेला-2023, बार फिर संपन्न हो रहा है। इस बार यह श्री कृष्ण जन्मोत्सव मेला 100  वीं संपन्न हो रहा है, जो न केवल एक ऐतिहासिक क्षण है ,बल्कि गौरवपूर्ण पल भी है। इस तरह के धार्मिक और सांस्कृतिक आयोजनों से समाज संस्कारों से परिपूर्ण होता है। उन्होंने कहा कि दनकौर के इस प्राचीन, ऐतिहासिक और धार्मिक, सांस्कृतिक श्री कृष्ण जन्मोत्सव मेले को सफलतापूर्वक संपन्न करने के लिए नगर पंचायत सदैव तत्पर रहेगी।