BRAKING NEWS

6/recent/ticker-posts


 

तहसील सदर पर किसान एकता संघ के कार्यकर्ता बैठे अनिश्चितकालीन धरने पर

विजन लाइव /ग्रेटर नोएडा
किसान एकता संघ के बैनर तले राष्ट्रीय अध्यक्ष सोरन प्रधान के नेतृत्व में सदर तहसील पर हुई किसानों की समस्याओं को लेकर महापंचायत हुई बैठक की अध्यक्षता चौधरी गजराज सिंह भाटी लडपुरा व संचालन प्रदेश अध्यक्ष पंडित प्रमोद शर्मा ने किया इस दौरान संगठन के राष्ट्रीय मीडिया प्रभारी रमेश कसाना ने बताया पूर्व घोषित कार्यक्रम के तहत किसान सुबह 10 बजे किसान एकता संघ के कार्यकर्ता सदर तहसील पर इकट्ठा होना शुरू हुए 11 बजे से पंचायत शुरू हुई किसानों ने तहसील से संबंधित समस्याओं को अपने व्यक्तव्य के द्वारा पंचायत में बताया कि सदर तहसील पर मूल निवास,जाति,आय और वारिसान प्रमाण पत्र आदि बनवाने के दौरान जानबूझकर कागजात में कमी छोड दी जाती है जिससे उसका आवेदन निरस्त हो जाता है आवेदक से पंजीकरण शुल्क के नाम पर भ्रष्टाचार किया जा रहा आवेदक से 100 से लेकर 500 के बीच रूपये वसूल किया जाता है जबकि इसके लिए सरकारी शुल्क 30 रूपये है आदि समस्याओं से अवगत कराया 2 बजे तक पंचायत में जिलाधिकारी या सक्षम अधिकारी एडीएम को पंचायत में आकर किसानों की समस्याओं सुने पंचायत में एसीपी पवन गौतम पुलिस बल के साथ पंचायत में पहुंचे जिला प्रशासन की तरफ से पंचायत में कोई अधिकारी किसानों की समस्या सुनने पंचायत में नहीं पहुंचे गुस्साऐ किसान अनिश्चितकाल धरने पर बैठे सोमवार को किसानों ने तहसील सदर से जिला कार्यालय तक पैदल करने का फैसला लिया इस मौके पर चौधरी बाली सिंह,सोरन प्रधान,देशराज नागर ,रमेश कसाना ,पप्पे नागर,वनीश प्रधान,आजाद प्रधान,अमित अवाना,सतीश कनारसी,अजीत नागर, जगदीश शर्मा,राकेश चौधरी,सहदेव भाटी,अरविंद सेक्रेटरी,विनीत नागर,विक्रम नागर, उमेद एडवोकेट,सुमित चपरगढ,अखिलेश प्रधान ,पप्पू प्रधान ,आशु खान,रामानंद कसाना,जीवन नागर,ओमबीर समसपुर,कृष्ण शर्मा,सुभाष भाटी,नीरज कसाना,बेगराज महाशय,,ब्रिजेश नागर,मेहरबान खान सहित सैकड़ों लोग उपस्थित रहे।