BRAKING NEWS

6/recent/ticker-posts


 

देहात मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष चौधरी केसरी सिंह गुर्जर की तेरहवीं पर शोक सभा

विजन लाइव/ ग्रेटर नोएडा
देहात मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष चौधरी केसरी सिंह गुर्जर की तेरहवीं पर शोक सभा उनके पैतृक ग्राम याकूबपुर नोएडा में हुई। इस मौक़े पर गणमान्य लोगों व नेताओं और किसानों, क्षेत्रवासियों ने श्रद्धांजलि अर्पित की।श्रद्धांजलि सभा में मौजूद सभी नेताओं व क्षेत्रवासियों ने प्रस्ताव पास कर निर्णय लिया कि पहली पुण्य तिथि पर उनकी प्रीतिमा लगाई जाएगी व हर वर्ष पुण्य तिथि पर कार्यक्रम आयोजित किए जाएँगे जिससे आने वाली पीढ़ी उनके संघर्षों को याद कर प्रेरित हो सकें। चौधरी केसरीसिंह गुर्जर के पुराने साथियों में रहे पूर्व राज्यसभा सांसद व जनता दल यू के राष्ट्रीय प्रवक्ता के ० सी ० त्यागी ने कहा कि , चौधरी केसरी सिंह बहुत ही जुझारू नेता थे, इमर्जेंसी व जे० पी० आन्दोलन में बड़े नेताओं के साथ जेल में रहे। मण्डल आयोग में पूर्व प्रधानमंत्री वी०पी० सिंह व शरद यादव, रामबिलास पासवान आदि के साथ रहे।देहात मोर्चा संगठन बनाकर किसानों की ज़ोरदार लड़ाई लड़ी जिसमें अंग्रेजों का बनाया हुआ1894 का भू अधिग्रहण क़ानून बदलकर किसानों के पक्ष में नया भू अधिग्रहण (2013)बना। सुप्रिमकोर्ट तक वकालत की, वरिष्ठ अधिवक्ता रहे।उनकी क्षतिपूर्ति असंभव है। 
  खादी ग्रामउद्योग के अध्यक्ष व गुर्जर महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष डा० यशवीर सिंह ने कहा कि, केसरी सिंह गुर्जर निर्भीक व बेबाक़ नेता थे।उनकी यादगार के लिए प्रीतिमा लगाई जानी चाहिए। पूर्व मंत्री हरीशचंद भाटी ने कहा कि पहली पुण्यतिथि पर उनकी प्रीतिमा लगाई जाएगी और प्रतिमा लगाने के लिए श्री भाटी ने एक लाख रुपए देने भी घोषणा की ।।
समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता राजकुमार भाटी ने कहा कि चौधरी साहब हमारे प्रेरणा श्रोत रहे व उनके मन में किसानों, नौजवानों के लिए बहुत पीड़ा थी। पूरा जीवन समाज के लिए कार्य किए। उनकी पुण्य तिथि हर वर्ष धूम धाम से मनाई जाएगी।शोक सभा को लाटसाहब लोहिया एडवोकेट, आर ० पी० रघुवंशी,राव संजय सिंह, शोभाराम भाटी, राजेंद्र अवाना, राजेंद्र नागर एडवोकेट, राजेंद्र भुड़ा, उदय चंद भाटी प्रेमसिंह भाटी राजबीर मुखिया, जयराम मुखिया, सुभाष भाटी, सुखबीर ख़लीफ़ा रामसरन नागर एडवोकेट हरिपाल प्रधान राजबीर एडवोकेट जीतराम खारी अनिल बैसोया मोनू खारी आदि ने संबोधित किया। संचालन बेगराज गुर्जर ने किया।