BRAKING NEWS

6/recent/ticker-posts


 

श्री श्रद्धानंद प्राथमिक पाठशाला नगर क्षेत्र मथुरा में स्मार्ट क्लास का शुभारंभ

सामुदायिक सहभागिता से किस प्रकार एक मृत प्राय संस्था को जीवंत किया जा सकता है, उसका उदाहरण है श्री श्रद्धानंद प्राथमिक पाठशाला:  पार्षद प्रतिनिधि सतीश बघेल

Vision Live/Mathura
सूचना प्रौद्योगिकी के माध्यम से बच्चों को प्रारंभ से ही गुणात्मक शिक्षा देने के उद्देश्य से आज दिनांक  04/09/23 को श्री श्रद्धानंद प्राथमिक पाठशाला नगर क्षेत्र मथुरा में सामुदायिक सहभागिता के अन्तर्गत स्मार्ट क्लास का शुभारंभ  किया गया। स्मार्ट क्लास के संचालन के लिए विद्यालय को एक स्मार्ट टीवी सोशल वैलफेयर एण्ड अपलिफ्टमेंट ग्रुप दिल्ली द्वारा  अवधेश कुमार अग्रवाल के प्रयास से उमेश गुप्ता द्वारा विद्यालय को प्रदान किया गया। इस अवसर पर आयोजित कार्यक्रम की अध्यक्षता पार्षद प्रतिनिधि सतीश बघेल  द्वारा की गयी। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रुप में खण्ड शिक्षा अधिकारी बुद्धसेन उपस्थित रहे। कार्यक्रम में उपस्थित बच्चों और अभिभावकों को सम्बोधित करते हुए खंड शिक्षा अधिकारी ने  स्मार्ट क्लास एंव सरकार के प्रमुख अभियान निपुण भारत के महत्व के विषय मे बताया और अभिभावकों से अपील की कि वे अपने बच्चों को नियमित रुप से विद्यालय भेजें। विद्यालय के शैक्षिक परिवेश और बच्चों के शैक्षिक स्तर पर उन्होंने प्रसन्नता व्यक्त की। पार्षद प्रतिनिधि श्री सतीश बघेल  ने अभिभावकों से कहा कि वे बच्चों की शिक्षा पर विशेष ध्यान दें। उन्होंने विद्यालय की शैक्षिक एवं अन्य विविध गतिविधियों और उपलब्धियों की सराहना करते हुए इस बात पर प्रसन्नता व्यक्त की कि नगर क्षेत्र के एक उत्कृष्ट कोटि के सरकारी विद्यालय का लाभ उनके क्षेत्र के बच्चों को मिल रहा है। खंड शिक्षा अधिकारी, पार्षद प्रतिनिधि और विद्यालय परिवार के सदस्यों ने वीडियो कालिंग के माध्यम से स्मार्ट क्लास प्रारंभ करने हेतु स्मार्ट टीवी उपलब्ध कराने वाले सहयोगी महानुभावों को धन्यवाद ज्ञापित किया। कार्यक्रम के आयोजन में साजिद अहमद, कीर्ति यादव और अनुपूर्णा सिंह का विशेष सहयोग रहा। कार्यक्रम में विद्यालय प्रबंध समिति की अध्यक्षा रेनू सिंह, उपाध्यक्षा गुडिया, मीना देवी, लक्ष्मी, सीमा देवी, राजेश मित्तल आदि उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन प्रधानाध्यापिका डाॅ. अनीता मुदगल ने किया और अंत में उन्होंने सभी को धन्यवाद ज्ञापित किया।