शिक्षक संघ जिला अध्यक्ष बंदायु को बी एस ए ने द्वेष पूर्ण भावना से किया निलंबित
Vision Live/Greater Noida
जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी बंदायूं ने 5 सितंबर को शिक्षक हित मांगो को नहीं मानने की जिद पर अड़ना,द्वेष पूर्ण भावना से शिक्षक संघ बदायु के जिलाध्यक्ष को फर्जी तरीके से निलंबित कर दिया। शिक्षक दिवस के अवसर पर पूरे भारत वर्ष में शिक्षकों को पुरुस्कार से सम्मानित किया जाता है, जबकि बिल्कुल इसके विपरीत जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी ने मनमाने ढंग से एक शिक्षक जो बंदायु जनपद के शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष भी है को निलंबित किया है। जिससे शिक्षकों में भारी रोष है। ऐसी गलत कार्यवाही के विरोध में प्रदेश के सभी जनपदों की भांति जनपद गौतमबुद्ध नगर में भी प्राथमिक शिक्षक संघ ने जिला अधिकारी के माध्यम से माननीय मुख्यमंत्री जी को ज्ञापन दिया है ।
मण्डल अध्यक्ष मेघराज भाटी ने बताया कि जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी ने जिला अध्यक्ष का ही नहीं बल्कि प्रदेश के समस्त शिक्षकों का अपमान किया है,जो किसी भी तरह से स्वीकार नहीं होगा। जिलाध्यक्ष प्रवीण शर्मा ने कहा कि अभी ज्ञापन के माध्यम से माननीय मुख्यमंत्री जी को अवगत कराया जा रहा है, कार्यवाही नहीं होने पर प्रदेश का सम्पूर्ण शिक्षक अनिश्चित काल के लिए बंदायु धरने पर बैठेंगे।
जिलामंत्री ने बताया कि प्रदेश अध्यक्ष डा दिनेश चंद शर्मा के नेतृत्व एवं आदेशानुसार प्रदेश का सम्पूर्ण शिक्षक कंधे से कन्धा मिलाकर उनके साथ है।
ज्ञापन के अवसर पर मांडलिक मंत्री मेघराज भाटी, जिलाध्यक्ष प्रवीण शर्मा, जिला संरक्षक मुनीराम भाटी व अशोक शर्मा, जिला मन्त्री गजन भाटी,ब्लॉक अध्यक्ष दादरी रवि भाटी, ब्लॉक अध्यक्ष बिसरख स्मिता सिंह, मंत्री मजिया सुल्ताना, ब्लॉक दादरी मंत्री वेद प्रकाश गौतम, ब्लॉक दनकौर मंत्री चंदा कुमारी, तहसील प्रभारी दनकौर रामकुमार शर्मा, तहसील प्रभारी जेवर उदयचंद चौधरी तहसील प्रभारी दादरी समरेश रावल ,सह प्रभारी मनोज गुर्जर, प्रवीण भाटी, अतुल उपाध्याय , कल्पना शर्मा अमर भाटी, मीना यादव,जगबीर भाटी, राजीव शर्मा, सतीश नागर, कुलदीप नागर ,जगबीर शर्मा संजय शर्मा, विनोद ठाकुर रजनी यादव, रेखा ,सरिता यादव, माला बजाज, अनु शर्मा, प्रीति पांडे,प्रिया केला विनीत रावत, सतीश पिलवान ,अरविंद शर्मा देवीराम शर्मा ,प्रतिभा अवस्थी, मोहम्मद असलम प्रदीप आर्य निर्मला त्यागी, राजन मालिक सहित समस्त जिला कार्यकारिणी ब्लाक कार्यकारिणी सहित सैकड़ो शिक्षक उपस्थित थे।