Vision Live/Greater Noida
श्री धार्मिक रामलीला कमेटी ग्रेटर नोएडा के कार्यकारिणी वा पदाधिकारी के सदस्यों की बैठक संस्था के संस्थापक गोस्वामी सुशील जी महाराज जी के अध्यक्षता में बीटा टू आश्रम में संपन्न हुई । बैठक में विशाल दशहरा महोत्सव की तैयारी पर चर्चा की गई, जिसका संचालन संस्था के अध्यक्ष आनंद भाटी ने किया । उन्होंने बताया कि रामलीला का मंचन रामलीला मैदान मे 15 अक्टूबर से 24 अक्टूबर तक किया जाएगा और रामलीला का भूमि पूजन 24 सितंबर 2023 को ग्रेटर नोएडा के रामलीला मैदान में किया जाएगा। रामलीला के मंचन में राजस्थान के सर्वश्रेष्ठ कलाकार जोधपुर वा बीकानेर से आएंगे। इस मौके पर रामलीला के मुख्य संस्थापक गोस्वामी सुशील जी महाराज, संस्थापक एडवोकेट राजकुमार नागर , हरवीर मावी, शेर सिंह भाटी , सुशील नागर, बाल किशन सफीपुर, आनंद भाटी अध्यक्ष, ममता तिवारी महासचिव, अजय नागर कोषाध्यक्ष, धीरेंद्र भाटी मीडिया प्रभारी, सतबीर मुखिया, रोशनी सिंह, विमलेश रावल एडवोकेट, सुनील खारी, सुंदर भाटी साकीपुर, महेश शर्मा बडोली, प्रदीप शर्मा, फिरे प्रधान, चैनपाल प्रधान, वीरपाल मावी, नवनीत गुप्ता, सुभाष भाटी, पवन नागर, उमेश गौतम आदि सदस्यगण उपस्थित रहे।