Vision Live/Greater Noida
राजकीय आयुर्विज्ञान संस्थान, ग्रेटर नोएडा द्वारा भारत सरकार के सांख्यिकी एवं कार्यक्रम कार्यान्वयन मंत्रालय के ग्रेटर नोएडा के नॉलेज पार्क स्थित राष्ट्रीय सांख्यिकी प्रणाली प्रशिक्षण अकादमी (National Statistical Systems Training Academy, Ministry of Statistics & Programme Implementation, Govt of India) में दिनांक 20-09-2023 को एक स्वास्थ्य जॉच एवं स्वैच्छिक रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। शिविर का शुभारंभ जिम्स के निदेशक डॉ ब्रिगे0 राकेश गुप्ता एवम् राष्ट्रीय सांख्यिकी प्रणाली प्रशिक्षण अकादमी के निदेशक डॉ0 जे0 एस0 तोमर द्वारा किया गया। रक्तदान शिविर में प्रशिक्षण एकेडमी के अपर महानिदेशक सुमेध नागरारे एवं उप महानिदेशक आलोक कुमार वर्मा सहित करीब 40 से अधिकारियों एवम कर्मचारियों ने रक्तदान किया। डा0 अनुराग श्रीवास्तव, आचार्य, कम्युनिटी मेडिसिन विभाग के नेतृत्व में शिविर में करीब 100 से अधिक अधिकारियों एवं प्रशिक्षणार्थियों के नेत्र एवं दंत के साथ ही स्वास्थ्य जॉच भी की गयी एवं डा0 भुवन अधलखा, सहायक आचार्य, पैथोलॉजी की नेतृत्व में रक्तदान ब्लड बैंक स्टॉफ द्वारा कुल 42 यूनिट रक्त प्राप्त किया गया।