Vision Live/Greater Noida
राष्ट्रीय सेवा योजना (एन .एस. एस.)गौतम बुद्ध विश्विद्यालय, गौतम बुद्ध नगर, ने लैंगिक समानता पर कार्यशाला का आयोजन किया।आमंत्रित वक्ता मीनाक्षी और वनिता ने सभी उपस्थित छात्रों/स्वयं सेवकों का विस्तारपूर्वक प्रशंसनीय मार्गदर्शन किया। कार्यशाला की मुख्य समन्वयक डॉ अल्पा यादव थीं। डॉ जे. पी. मुयाल, डॉ अजय कंसल, डॉ सिद्धारामु, डॉ प्रियंका गोयल, डॉ नवीन कुमार व डॉ विभावरी जी की विशेष उपस्थिति और सहयोग रहा। विश्विद्यालय के कुलपति डॉ आर.के.सिन्हा, कुलसचिव डॉ विश्वास त्रिपाठी, छात्र कल्याण अधिष्ठाता डॉ मनमोहन सिंह जी ने इस कार्य की भूरी भूरी प्रशंसा की है।