Vision Live/Dankaur
विश्वकर्मा जयंती और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन को दनकौर में भाजपा कार्यकर्ताओं ने बड़ी धूमधाम के साथ मनाया। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का जन्मदिन पूरे सप्ताह सेवा सप्ताह के रूप में मनाया जाएगा। कस्बा दनकौर स्थित बाय वाला कुआं हनुमान मंदिर आयोजित कार्यक्रम को संबोधित करते हुए भाजपा जिला संयोजक लघु प्रकोष्ठ अनिल गोयल ने कहा कि आज विश्वकर्मा जयंती बड़ी धूमधाम के साथ मनाई जा रही है ,वहीं देश के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन को भी बड़े हर्ष उल्लास के साथ मनाया जा रहा है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भारत पूरे विश्व में अपनी प्रतिभा का लोहा मनवा रहा है। चंद्रयान-3 की सफलता और G-20 की मेजबानी भारत के लिए विश्व में विश्व गुरु के रूप में स्वयं को स्थापित करने का बड़ा गौरवपूर्ण अवसर है। उन्होंने कहा कि 75 लाख और गैस कनेक्शन फ्री दिए जाएंगे। सभी कार्यकर्ता आगामी लोकसभा चुनाव 2024 की तैयारी में जुट जाएं एक बार फिर पूर्ण बहुमत के साथ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व केंद्र सरकार बनेगी और फिर उन्हें इतिहास दोहराया जाएगा।
इस अवसर पर मंडल अध्यक्ष राजेंद्र ठाकुर, महामंत्री अमित, महामंत्री राजेंद्र योगी, अजीत शर्मा,, अतुल मित्तल, जेसी अग्रवाल प्रमोद सिंघल मीडिया प्रभारी हरीश शर्मा, राहुल गोयल, सुधीर गोयल ,संदीप गर्ग आदि पदाधिकारीगण और कार्यकर्तागण उपस्थित रहे।