BRAKING NEWS

6/recent/ticker-posts

Header Add

2 अक्टूबर के बाद वितरित होगा चार गांवो का अतिरिक्त मुआवजा:कृष्ण नागर

Vision Live/Yeida City 
 यमुना प्राधिकरण में प्राधिकरण के सीईओ डॉक्टर अरुण वीर सिंह के द्वारा चार गांवो का अतिरिक्त मुआवजा का रास्ता साफ हो गया है । इस संबंध में भारतीय किसान यूनियन (अंबावता) के प्रदेश महासचिव कृष्ण नागर ने बताया कि पिछले  सप्ताह हुई बैठक में प्राधिकरण के सीईओ डॉक्टर अरुण वीर सिंह ने किसानों को आश्वस्त किया था कि गुनपुरा, मथुरापुर ,कादलपुर एवं मुस्तफाबाद में शासनादेश के क्रम में 80 परसेंट मुकदमों की वापसी हो गई है। आज इसी संबंध में प्रकाशन के लिए आदेश जारी कर दिया गया है ,15 दिन के अंदर 2 अक्टूबर के बाद इन गांवों का अतिरिक्त मुआवजा वितरण गांवों में कैंप लगाकर किया जाएगा। भारतीय किसान यूनियन (अंबावता) पिछले लंबे समय से इन गांवों के किसानों की लड़ाई को मजबूती से लड़ रही थी, इस निर्णय का क्षेत्र के किसानों ने स्वागत किया है।