BRAKING NEWS

6/recent/ticker-posts


 

दिल्ली 2 अक्टूबर को विजय घाट पर किसान चेतना रैली में गौतम बुध नगर के हजारों किसान होंगे शामिल

विजन लाइव/ ग्रेटर नोएडा
भारतीय किसान यूनियन अंबावता की मीटिंग कैंप कार्यालय सेक्टर चाई ४ पर हुई जिसकी अध्यक्षता बालकिशन प्रधान ने की इस संबंध में संगठन के प्रदेश अध्यक्ष डॉ विकास प्रधान ने कहा कि 2 अक्टूबर को दिल्ली विजय घाट पर होने वाली किसान चेतना रैली के संबंध में पूरे पश्चिम उत्तर प्रदेश का दौरा किया गया है सभी किसानों को जागरूक किया है जिसमे एमएसपी पर कानून स्वामीनाथन रिपोर्ट को लागू करना दिल्ली आंदोलन में शहीद किसानों को मुआवजा एवं किसानों पर लगे मुकदमे वापस हो एवं समस्त देश के किसानों का कर्ज मुक्ति सहित बिजली दरों में कटौती एवं बुढ़ापा पेंशन पूरे देश में₹5000 सहित गौतम बुध नगर के तीनों प्राधिकरण से प्रभावित किसानों की समस्या जिसमें मुख्य बैक लीज 10% विकसित भूखंड एवं रोजगार से संबंधित मुद्दे को भी रैली में रखा जाएगा और आगे आंदोलन की रूपरेखा तैयार की जाएगी इस संबंध में संगठन के प्रदेश महासचिव कृष्ण नगर ने कहा कि 2 अक्टूबर की विजय घाट पर होने वाली रैली में बस एवं गाड़ियों के साथ हजारों किसान रैली में पहुंचेंगे एवं आगामी आंदोलन की रूपरेखा एवं अपने प्रिय किसान नेता पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय लाल बहादुर शास्त्री की जयंती मनाई जाएगी इस मौके पर डा विकास प्रधान बालकिशन प्रधान मिश्री नागर संजय कसाना लजे नागर अनिल नागर कृष्ण नागर पूनम भाटी विपिन कसना हिमांशु तंवर अशोक नवादा रामनिवास नागर संहिता आदि लोग मौजूद रहे।