BRAKING NEWS

6/recent/ticker-posts

Header Add

राधा अष्टमी महामहोत्सव-2023

 Vision Live/Greater Noida 
इस्कॉन ग्रेटर नोएडा* आने वाली 23 सितम्बर दिन शनिवार को श्री राधाष्टमी का महोत्सव बहुत धूमधाम से मानाने जा रहा है। *ये महोत्सव शाम 5 बजे से A-49, ZETA 1 इस्कॉन केंद्र पर मनाया जाएगा। इस्कॉन ग्रेटर नोएडा  द्वारा प्रतिवर्ष यह उत्सव बड़े हर्षोल्लास के साथ मनाया जाता है।
यह महोत्सव विशेष रूप से दुनिया भर के इस्कॉन मंदिरों में एक भव्य उत्सव की तरह मनाया जाता है। जो भक्त पूरी एकाग्रता, शुद्ध हृदय और भक्ति के साथ श्रीमती राधा रानी की पूजा करते हैं, उन्हें श्री श्री राधा कृष्ण का आशीर्वाद मिलता है। इस्कॉन ग्रेटर नोएडा के द्वारा सुन्दर कीर्तन, भगवान का भव्य अभिषेक, भगवान की लीलाओं पर कथा के साथ यह उत्सव मनाया जाएगा। भगवान श्री श्री राधा कृष्ण की प्रसन्नता के लिए 56 भोग अर्पित किये जाएंगे। ग्रेटर नोएडा के सभी निवासियों को कथा और दर्शन के माध्यम से इस उत्सव का लाभ मिलेगा।