BRAKING NEWS

6/recent/ticker-posts


 

मनीष भाटी बी.डी.सी.(उपाध्यक्ष) आर.डब्लू.ए.डेल्टा-2 के नेतृत्व में पाँच सदस्य प्रतिनिधिमंडल ने मांगों को लेकर ज्ञापन दिया

Vision Live/Greater Noida 
मनीष भाटी बी.डी.सी.(उपाध्यक्ष) आर.डब्लू.ए.डेल्टा-2 के नेतृत्व में पाँच सदस्य प्रतिनिधिमंडल ने मुख्यकार्यपालक अधिकारी ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण से मुलाक़ात की और सेक्टर डेल्टा-2 में समस्याओं के समुचित समाधान हेतु प्रार्थना पत्र दिया। प्रतिनिधिमंडल ने ज्ञापन में अवगत कराया कि सेक्टर डेल्टा-2 में निम्नांकित समस्याए उपेक्षित छोड़ी गई है जिस कारण सेक्टरवासीयो को बेहद परेशानी हो रही है ।
1-सेक्टर डेल्टा-2 में मलबे का निस्तारण ना होना ।
2-सेक्टर डेल्टा-2में आवारा पशुओ का दिन रात जमावड़ा रहना ।
3-मच्छरों के प्रकोप से बचाव के लिए आवश्यक उपचार-फोगिग आदि की नियमित व्यवस्था करना ।
-4 सेक्टर डेल्टा-2की आंतरिक टूटी सड़को की व्यवस्था ।
-5 सेक्टर डेल्टा-2 के सभी ब्लाको के पार्को में रोशनी,बैंचो, झूलो, सफ़ाई की व्यवस्था ।
-6 डेल्टा-2के सामुदायिक भवन में मरम्मत कार्य काफ़ी समय से लंबित पड़ा हुआ है ।
-7 सेक्टर डेल्टा-2 बाउंड्री वाल पर तार फेंसिंग सुरक्षा की दृष्टि से ।
-8 वाटर सप्लाई का प्रेशर बाधित रहना ।
-9 पेड़ो की छटाई न होने से सेक्टर की स्ट्रीट लाईटो के आस-पास अंधेरा रहता है ।
-10सेक्टर डेल्टा-2 में सीवरो की सफ़ाई की की व्यवस्था ।
उपरोक्त सभी समस्याओं का जल्द से जल्द धरातल पर समाधान करवाने की माँग की, 15दिन के अंदर उक्त समस्याओं का समाधान नहीं होता है तो डेल्टा-2 सेक्टरवासी अपनी माँगो को मनवाने के लिए मुख्यकार्यपालक अधिकारी का ग्रेटर नोएडा कार्यालय पहुँचकर घेराव करेंगे। मुख्यकार्यपालक अधिकारी ने जल्द समस्याओं का समाधान करने का आश्वाशन दिया। इस मोके पर महावीर कसाना (संरक्षक),मनीष भाटी भाटी बी.डी.सी.(उपाध्यक्ष),प्रमोद मिश्रा(वरिष्ठ उपाध्यक्ष),सुरेन्द नेगी,सुनील गुप्ता,आदि सेक्टरवासी उपस्थित रहे।