Vision Live/Greater Noida
ग्रेटर नोएडा स्थित जीएल बजाज इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट एंड रिसर्च में 16वाँ स्थापना दिवस समारोह का भव्य आयोजन किया गया। जीएल बजाज इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट एंड रिसर्च के पीजीडीएम विभाग के एक और मील का पत्थर पार कर लेने के अवसर पर प्रांगण में इंस्टीट्यूशंस के वाइस चेयरमैन पंकज अग्रवाल के संरक्षण में अपना 16वां स्थापना दिवस बड़े उत्साह और जोश के साथ मनाया। समारोह की शुरुआत 'हवन यज्ञ के मन्त्रोंचार' से हुई जिसमें उपाध्यक्ष ने जीएलबीआईएमआर के अध्यापकों और कर्मचारियों के साथ ईश्वर का आशीर्वाद पाने के लिए पारंपरिक पूजा की। इस दौरान पूरा माहौल श्रद्धा और सकारात्मक ऊर्जा से भर गया। अंत में उपस्थित लोगों के बीच 'प्रसाद' वितरण किया गया। आपको बता दें कि जीएलबीआईएमआर की स्थापना, वर्ष 2007 में जीएल बजाज एजुकेशनल इंस्टीट्यूशंस के अध्यक्ष डॉ. राम किशोर अग्रवाल द्वारा की गई थी और तब से अब तक संस्थान ने हजारों छात्रों और उभरते हुए औद्योगिक पेशेवरों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा और नैतिक वातावरण प्रदान किया है।