BRAKING NEWS

6/recent/ticker-posts


 

जेवर खादर में कंपोजिट विद्यालय का रिबन काटकर बीडीसी कविता ने किया शुभारंभ

विजन लाइव/ ग्रेटर नोएडा 
ग्राम जेवर खादर एवं जॉनचाना में उत्तर प्रदेश सरकार की अभ्युदय योजना के अंतर्गत जेवर विधायक धीरेंद्र सिंह ने कम्पोजिट विद्यालय के निर्माण के कार्य की शुरुआत कराई। कम्पोजिट विद्यालय में स्मार्ट क्लास, स्मार्ट लैब, लाइब्रेरी, साइंस लैब आदि शामिल है। इससे ग्रामों के निर्धन बच्चों की आधुनिक एवं उन्नत शिक्षा को बढ़ावा मिलेगा। इसका शुभारंभ महिला बीडीसी कविता देवी के हाथ से रिबन कटवा कर कराया। इस अवसर पर धीरेन्द्र सिंह ने बताया कि, “हमारी सरकार का मकसद, बिखरी हुई ऊर्जा को इकट्ठा करके, उसे बेहतर एवं आधुनिक दुनिया के स्तर तक पहुंचाना है। इससे बच्चों को एक ही परिसर में सभी शैक्षिक सुविधाएं मिल सकेंगी। प्रतिभावान शिक्षकों को एक ही स्थान पर लाकर एक बेहतर शिक्षा का माहौल देने की सोच है। इसके लिए में सूबे के मुखिया को धन्यवाद देता हूं।“
उन्होंने आगे बताया *“चूंकि जेवर क्षेत्र अंतरराष्ट्रीय पटल पर तेजी से उभर रहा है। इसलिए ये जरूरी हो गया है कि तरक्की के साथ-साथ, यहां के लोगों के शैक्षिक स्तर को भी उच्च स्तर पर ले जाया जाए।“ इस दौरान धीरेंद्र सिंह ने परिसर में वृक्षारोपण किया तथा लोगों को पेड़ लगाने के लिए प्रेरित भी किया। इस अवसर यमुना प्राधिकरण के एस०एम०, मैनेजर, जेई, तथा ग्राम पंचायत के प्रधान के.पी.सिंह, नरेश तंवर, मनोज तंवर, गोपाल बीडीसी, राजेंद्र प्रधान सिरसा माछींपुर एवं क्षेत्र के काफी सम्मानित लोग मौजूद थे।