BRAKING NEWS

6/recent/ticker-posts


 

जीएल बजाज इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट एंड रिसर्च मे ग्लोबल टॉक सीरीज़

Vision Live/Greater Noida 
 जीएल बजाज इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट एंड रिसर्च ने अपने छात्रों के लिए एक वैश्विक टॉक श्रृंखला का आयोजन किया। कार्यक्रम के मुख्य वक्ता स्काईलाइन यूनिवर्सिटी शारजाह संयुक्त अरब अमीरात में स्कूल ऑफ बिजनेस के डीन प्रोफेसर नसीम आबिदी रहे। कार्यक्रम की शुरूआत दीप प्रज्ज्वलन एवं सरस्वती वंदना के साथ हुई। जीएलबीआईएमआर की निदेशक डॉo सपना राकेश ने प्रोफेसर आबिदी का स्वागत किया और इस प्रतिस्पर्धी दौर में आपूर्ति श्रृंखला प्रबंधन के महत्व के बारे में छात्रों को संबोधित किया। इसके अलावा उन्होंने बताया कि जीएल बजाज शिक्षण संस्थान के साथ हंगेरियन और कनाडाई विश्वविद्यालय जैसे कई अंतरराष्ट्रीय संस्थाए हैं जिनके साथ हम अंतर्राष्ट्रीय विनिमय कार्यक्रम में जुड़े हुए हैं। प्रोफेसर आबिदी ने अपने संबोधन में  कहा कि आपूर्ति श्रृंखला प्रबंधन सॉफ्टवेयर इस बात पर निर्भर करते हैं कि आप ग्राहकों या निर्माता पक्ष में किसके साथ हैं। उन्होंने स्वचालित पहचान उपकरण, आपूर्तिकर्ता संबंध प्रबंधन, उद्यम संसाधन योजना और ग्राहक संबंध प्रबंधन पर विशेष ध्यान केंद्रित किया। कार्यक्रम का समापन डॉo शरत शर्मा के धन्यवाद प्रस्ताव के साथ हुआ। अंत में संकाय समन्वयक डॉo अरविंद भट्ट, डॉo सुरभि सिंह और निशांत त्यागी ने कार्यक्रम के सभी प्रतिभागियों और आयोजकों का आभार व्यक्त किया।