भारतीय किसान यूनियन (अंबावता) का महिला किसान सम्मेलन संपन्न
Vision Live/Greater Noida
भारतीय किसान यूनियन (अंबावता) ने ग्रेटर नोएडा के डेल्टा वन कम्युनिटी सेंटर में महिला किसान सम्मेलन का आयोजन किया ,जिसमें मुख्य अतिथि संगठन की महिला प्रकोष्ठ की राष्ट्रीय अध्यक्ष रश्मि चौधरी उपस्थित रही । इस मौके पर उन्होंने कहा कि आज देश में महिलाओं के खिलाफ अत्याचार शोषण बढ़ रहा है ,देश की सरकार बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ का नारा देती है, लेकिन एक तरफ मणिपुर की घटना देश को शर्मसार करती है । उन्होंने कहा कि महिलाओं की संगठन में भागीदारी जरूरी है । राष्ट्रीय अध्यक्ष चौधरी रिशिपाल अंबावता ने हमेशा देश के किसान नौजवान गांव गरीब की आवाज को हमेशा बुलंद किया है। उन्हीं के मिशन को आगे बढ़ाते हुए आज ग्रेटर नोएडा में महिला किसान सम्मेलन किया गया, जिसमें संगठन का विस्तार करते हुए पूनम भाटी को प्रदेश संगठन मंत्री, विधु गोस्वामी को जिला अध्यक्ष गौतमबुद्धनगर, कविता शर्मा को मेरठ मंडल उपाध्यक्ष ,नेहा सिंह को ग्रेटर नोएडा अध्यक्ष, सुनीता सिंह को ग्रेटर नोएडा उपाध्यक्ष ,ब्रह्मवती भाटी को ग्रेटर नोएडा सचिव सहित सैकड़ों महिलाओं ने संगठन की सदस्यता ग्रहण की और सभी ने राष्ट्रीय अध्यक्ष चौधरी रिशिपाल अंबावता के मिशन को आगे बढ़ाने का संकल्प लिया। इस मौके पर डॉ शकुन सिंह,यासमीन खान,प्रिया राघव, पूनम भाटी,एडवोकेट अर्चना सिंह,विधु गोस्वामी,विना आनंद,एडवोकेट रीना भाटी एडवोकेट नीलम वर्मा,कविता शर्मा,सुनीता,प्रेमलता,चंचल कमलेश,पुष्पा,गीता,नीलम कृष्णावती,शांति,प्रेमवती,पूनम नीलम,अंजू यादव,सुंदरी भाटी कामत नागर,सोनी,मंजू,नेहा भगवान देवी,शेफाली सहित सैकड़ो महिलाएं उपस्थित रहीं।