Vision Live/Greater Noida
रोटरी क्लब ग्रेनो ने निःशुल्क स्वास्थ जाँच शिविर लगाया।
रोटरी क्लब ग्रेटर नोएडा द्वारा रोo डा० कमल त्यागी के सहयोग से सुबह 10 बजे से दोपहर 2 बजे तक श्री कृष्णा लाइफ लाइन हॉस्पिटल में एक निःशुल्क स्वास्थ जाँच शिविर का आयोजन किया गया । जिसमे 150 लोगो का नि:शुल्क जनरल चेकअप, ब्लड प्रेशर ,व थायराइड की जांच करी गयी ।शिविर में डा द्वारा लोगो को व्नित्य यायाम करना व सही ख़ान-पान की जानकारी भी दी गयी। कैम्प में क्लब अध्यक्ष कपिल शर्मा , मुकुल गोयल , सर्वेश अग्रवाल , कमल त्यागी आदि सदस्य उपस्थित रहे।