BRAKING NEWS

6/recent/ticker-posts


 

प्रभावी लिफ्ट अधिनियम को जेवर विधायक ने सीएम योगी के सामने उठाया

Vision Live/Greater Noida 
प्रभावी लिफ्ट अधिनियम के अभाव में, जनपद गौतमबुद्धनगर की हाई राइज बिल्डिंगों में आए दिन दुर्घटनाएं हो रही हैं , जिससे जनहानि के साथ-साथ लोगों में भय का माहौल है । अतः शीघ्रता से लिफ्ट अधिनियम लागू किया जाए। इसको लेकर जेवर के विधायक धीरेंद्र सिंह ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मुलाकात ,उनके कालिदास मार्ग स्थित आवास पर की।  धीरेंद्र सिंह ने उन्हें अवगत कराया कि "जनपद गौतमबुद्धनगर के निवासी विगत कई वर्षों से लिफ्ट अधिनियम को लागू किए जाने हेतु मांग कर रहे हैं ,और आज वक्त की जरूरत है,क्योंकि जिस तरीके से गौतमबुद्धनगर में शहरीकरण का विस्तार और हाई राइज बिल्डिंगों का निर्माण हुआ है ,जरूरी हो जाता है, ऐसे नियम बनाए जाएं जिससे बिल्डर ,प्राधिकरण और सोसाइटी वाले, नियमों में आबद्ध होकर दुर्घटनाओं को रोकने की दिशा में आगे बढ़ सके। जेवर विधायक के साथ अनूपशहर विधानसभा के विधायक श्री संजय शर्मा भी मौजूद रहे।