BRAKING NEWS

6/recent/ticker-posts


 

राष्ट्रीय लोक दल ने स्वतंत्रता दिवस के मौके पर बच्चों को फल और मिठाई का वितरण किया

Vision Live/Greater Noida 
 राष्ट्रीय लोक दल के जिला कार्यालय ए- 45 P3, ग्रेटर नोएडा, गौतमबुुद्धनगर पर 77 वा स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर ध्वजारोहण करते हुए  इंद्रवीर भाटी अध्यक्ष मेरठ मंडल, जनार्दन भाटी जिलाध्यक्ष गौतमबुद्धनगर , प्रियंका अत्रि अध्यक्ष महिला प्रकोष्ठ, मनवीर भाटी , वरिष्ठ नेता हरवीर सिंह तालान, जोगिंदर सिंह तालान, जिला उपाध्यक्ष गौतमबुद्धनगर सतवीर नेताजी ,गजेंद्र दरोगा जी, यशवीर भाटी  जिला महासचिव, विनीत भाटी, ओमकार नागर, नवाब सिंह तेवतिया, श्रीमती अर्चना शर्मा सभी ने इस मौके पर बच्चों फल वह मिठाई का वितरण किया और सभी को स्वतंत्रता दिवस की बधाई दी।