विजन लाइव/ ग्रेटर नोएडा
जिला एवम सत्र न्यायालय की सड़क पर ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण द्वारा रेलिंग लगाई जा रही है इसकी वजह से अधिवक्ताओं का आने जाने का रास्ता रोका जा रहा है जिस पर समाज सविकाअर्चना सिंह भाटी अधिवक्ता और अन्य अधिवक्ता द्वारा आपति की गई और जिला एवम सत्र न्यायालय की सड़क के सामने से लोहे की लगी हुई रेलिंग को हटाने का आग्रह किया गया जिस पर ग्रेटर नोएडा ऑथोरिटी के सहायक अभियंता अनूप शर्मा द्वारा रेलिंग को हटाये जाने और आगे अधिवक्ताओ को आगे परेशानी नही आने देने का आश्वासन दिया गया।